About English:The English language was introduced to India in the 17th century when English businessmen came to
the country as traders. Even after the British rule was over in the middle of the 20th century,
English remained in use
in India. Together with Hindi, English is used as the official language of the Indian government
About Hindi:हिंदी भाषा का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना माना गया है।
संस्कृत भारत की सबसे प्राचीन भाषा है, जिसे आर्य भाषा या देवभाषा भी कहा जाता है।
हिंदी इसी आर्य भाषा संस्कृत की उत्तराधिकारिणी मानी जाती है,
साथ ही ऐसा भी कहा
जाता है कि हिंदी का जन्म संस्कृत की ही कोख से हुआ है।
About Maithili:मिथिला प्राचीन भारत में एक राज्य था। मिथिला की लोकश्रुति कई सदियों से चली आ रही है
जो अपनी बौद्धिक परम्परा के लिये भारत और भारत के बाहर जानी जाती रही है। इस क्षेत्र की प्रमुख भाषा मैथिली है।
हिन्दू धार्मिक ग्रंथों में
सबसे पहले इसका संकेत शतपथ ब्राह्मण में तथा स्पष्ट उल्लेख वाल्मीकीय रामायण में मिलता है।